एक व्यक्ति 350 सांसद होने के बावजूद - देश के सामने हाथ जोड़कर समर्थन माँग रहा है ......
किस बात के लिये ??????
देश से काले धन की व्यवस्था खत्म करने के लिये !!!!
विश्व भर में घूम-घूम कर भारतवंशियों से सहायता माँग रहा है !
20 घँटे काम कर रहा है ...... होली , दीपावली , ईद सैनिकों के बीच मना रहा है,
3 साल से हर रविवार आपकी छोटी - छोटी बातो पर मन की बात कर रहा है !
जिसकी माँ 8×10 के कमरे में रहती है और भाई किराना की दुकान चलता हो ,
क्या चाहते हैं आप??
किस पैगम्बर की तलाश है??
एक बात जान लीजिये यदि मोदी जी आंतकवाद , काला धन , भरष्टाचार नही खत्म कर पाये तो
कोई माई का लाल कर भी नही पायेगा , वहीँ जंतर मन्तर पर कैंडिल लेके चक्कर काटोगे ..... .....
दोस्तों बार बार बयान आ रहा है कि अभी तक कोई कालाधन रखने वाले बाहर नहीं आ रहे आम जनता ही परेशान हो रही है।।
आपको बताना चाहता हूँ कि कालाधन रखने वाले
आपके टूटने का इंतजार कर रहे हैं ।
आपने एक सप्ताह निकाल दिया है और कालाधन रखने वालो की धड़कने बढनी शुरू हो गयी हैं
आपसे बार बार अनुरोध करना चाहता हूँ कि आप हिम्मत दिखायें ।अपनी हिम्मत को कमजोरी न बनने दें नहीं तो हमे हारने से कोई नहीं रोक पाएगा अभी चाल भी हमारे हाथ में है और जीत भी....।।
सहयोग करते रहे धन कुबेर अभी नहीं अंतिम 10 दिनों मे देखना पागल होते नजर आने वाले हैं आज वो आपके टूटने का इंतजार कर रहे हैं आप बिलकुल भी घबरायें नहीं अब घबराने की बारी उनकी ....।
सभी को यह बात समझाये और अधिक से अधिक शेयर करें ।।
मोदी को झुकाने मे लगी हैं सिर्फ आपके दम पर मोदी जी ने यह लड़ाई शुरू की है रास्ता सीधा आपकी मंजिल के बिलकुल नजदीक है।।पिछे हटने की भूल न करें । अफवाहों पर बिलकुल ध्यान न दें।।
मोदी जी को ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करें उनकी हिम्मत बढ़ाए ।हिम्मत तोड़ने वाले तो बहुत है आप देख ही रहे हैं ।।
शेयर करे
सपोर्ट करें
सहयोग करें
आपकी जीत रोकने वाला कोई नहीं है।। निवेदक मैं , हम , आप और सभी भारतीय।